Sunday, 9 September 2018

# दिवालिया दिल # 

तुझसे मिल के भी
उदास है ये दिल
ना जाने किसके
तलाश में है ये दिल

पा के भी तुझ को
बेक़रार है ये दिल
ना जाने किसके
फ़िराक़ में है ये दिल

टूटे हुए दिल से
गूँज रही सदा
ना जाने किसके
आस में है ये दिल

ढूँढता फिर रहा
पहलू में दिल को अपने
ना जाने किसके
पास में है ये दिल

टिकती नहीं नज़र
किसी चेहरे पे पल भर
ना जाने किसके
प्यास में है ये दिल

मेरी हर गुज़ारिशें
नज़रंदाज हो रहीं
ना जाने किसके
साथ में है ये दिल 

No comments:

Post a Comment